Ravichandran Ashwin vs Marnus Labuschnagne Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लंच ब्रेक तक 32 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बना चुकी है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लभुसेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं. मार्नस लभुसेन 47 रन जबकि स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.


जब आमने-सामने हुए रवि अश्विन और मार्नस लभुसेन


बहरहाल, मार्नस लभुसेन और रवि अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कुछ कहते नजर आ रहे हैं. दरअसल, रवि अश्विन की गेंद पर मार्नस लभुसेन खेलने से चूक गए, जिसके बाद गेंद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के पैड पर लगी. मार्नस लभुसेन के पैड पर गेंद लगने के बाद रवि अश्विन ने ईशारों में कुछ कहा... फिर मार्नस लभुसेन ने रवि अश्विन को जवाब दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी जुबानी-जंग में आमने-सामने हो गए.






सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


मार्नस लभुसेन और रवि अश्विन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर कई फैंस ने मार्नस लभुसेन और रवि अश्विन के बीच जुबानी-जंग को चेस के खेल का नाम दिया है. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


KS Bharat Debut: नागपुर टेस्ट में केएस भरत को मिला डेब्यू का मौका, जानें कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन


IND vs AUS, 1st Test Live: लंच ब्रेक के बाद शुरू हुआ मुकाबला, भारत को विकेट की तलाश