Ravindra Jadeja India vs Australia: रवींद्र जडेजा ने चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब वे मैदान पर वापसी कर चुके हैं. जडेजा ने वापसी के साथ ही तहलका मचा दिया है. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट में खतरनाक गेंदबाजी की. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने 109 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. 


ऑस्ट्रेलिया के ओपनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर महज 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके ठीक बाद उस्मान ख्वाजा भी पवेलियन लौट गए. मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. लेकिन जडेजा ने दोनों को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. उन्होंने लाबुशेन को अपने जाल में फंसाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. लाबुशेन 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मैट रैनशॉ भी जडेजा का शिकार बने. वे बिना खाता खोले आउट हुए. ये दोनों ही खिलाड़ी लगातार आउट हुए.


जडेजा ने तीसरा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में लिया. स्मिथ 107 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके लगाए. इस तरह जडेजा ने खबर लिखने तक 15 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने 7 मेडन ओवर भी निकाले. जडेजा ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में तहलका मचा दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 109 रनों के स्कोर पर कुल 5 विकेट गंवा दिए. वहीं टीम इंडिया के लिए जडेजा के साथ-साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने खबर लिखने तक एक-एक विकेट लिया.  


 










यह भी पढ़ें : VIDEO: केएस भरत टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी मिलने के बाद हो गए थे इमोशनल, जानें किसे दिया सक्सेस का क्रेडिट