Rahul Dravid On Shreyas Iyer: क्या श्रेयस अय्यर अफगानिस्तान सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे? दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स मे दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई की अनुशासन कमिटी ने श्रेयस अय्यर पर बड़ा एक्शन लिया है. इस कारण भारत-अफगानिस्तान सीरीज में श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाएंगे. लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है? क्या सच में श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाएंगे? बहरहाल, इन सवालों का जवाब दिया है भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने. टीम इंडिया के कोच ने बताया कि इन दावों में कितनी सच्चाई है?


भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?


दरअसल, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इन खबरों को खारिज किया है. साथ ही राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस तरह की खबरें महज अफवाह हैं. इन खबरों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. राहुल द्रविड़ के मुताबिक, श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई की अनुशासन कमिटी ने कोई एक्शन नहीं लिया है. साथ ही उन्होंने उन्होंने इस तरह की तमाम खबरों का फर्जी करार दिया है. भारत-अफगानिस्तान सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर समेत कई अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी.


गुरूवार को खेला जाएगा सीरीज का पहला टी20 मुकाबला


बताते चलें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें मोहाली के मैदान पर आमने-सामने होगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा टी20 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. फिर दोनों टीमें सीरीज के तीसरे यानि आखिरी टी20 मुकाबले के लिए बैंगलोर में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे.


ये भी पढ़ें-


Watch: अंदर से कैसा दिखता है विराट कोहली का करोड़ों का घर? अलीबाग के बंगले का वीडियो आया सामने


IND vs AFG: भारत की टी20 टीम में बदलने वाला है विराट कोहली का रोल? अफगानिस्तान के खिलाफ दिख सकता है बड़ा बदलाव