India vs Afghanistan 1st T20: विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है. रोहित और विराट करीब एक साल तक भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 को लेकर भी सोच रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विराट की जिम्मेदारी में बदलाव कर सकता है. वे रोहित शर्मा के साथ एक अहम रोल में नजर आ सकते हैं.


द टेलीग्राफ ऑनलाइन के मुताबिक हेड कोच राहुल द्रविड़ और सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर ने कोहली से उनकी जिम्मेदारी को लेकर बातचीत की है. यह बातचीत केपटाउन में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद हुई है. कोहली अब नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. वे रोहित के साथ टी20 में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं शुभमन गिल नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 


अगर कोहली टी20 करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 115 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 4008 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन रहा है. कोहली का टी20 में 137.96 स्ट्राइक रेट रहा है. उन्होंने बॉलिंग में भी हाथ आजमाया है. वे 4 विकेट ले चुके हैं.


बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेले जाने वाले मुकाबले में कई अहम बदलाव दिख सकते हैं. कोहली, शुभमन के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है. इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है. रिंकू ने अभी तक प्रभावी प्रदर्शन किया है.


यह भी पढ़ें : Rashid Khan Ruled Out: भारत के खिलाफ टी20 से पहले अफगानिस्तान को झटका, सीरीज से बाहर हुए राशिद खान