India vs Afghanistan 1st T20 Mohali: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज में रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वे टी20 फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. लेकिन इसके लिए रोहित को अपनी कप्तानी में अफगानिस्तान को 3-0 से हराना होगा. भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में 11 जनवरी को खेला जाएगा.


दरअसल टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने 72 टी20 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान 41 मुकाबलों में जीत हासिल की है. धोनी की कप्तानी में भारत को 28 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. अब रोहित के पास सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का मौका है. भारत ने रोहित की कप्तानी में 51 मैच खेले हैं और 39 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया को 12 मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है. रोहित 3 मैच जीतते ही धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में भी टी20 में अच्छा मुकाम हासिल किया था. कोहली धोनी और रोहित के बाद हैं. वे तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने बतौर कप्तान 50 मैच खेले. इस दौरान 30 मैच जीते और 16 मुकाबलों में हार का सामना किया. हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर हैं. पांड्या ने भारत के लिए 16 टी20 मुकाबलों में कप्तानी की. इस दौरान 10 मैच जीते और 5 में हार का सामना किया.


अगर रोहित का भारत के लिए ओवर ऑल टी20 रिकॉर्ड देखें तो वह शानदार रहा है. रोहित ने टीम इंडिया के लिए 148 मैच खेले हैं. इस दौरान 3853 रन बनाए हैं. रोहित ने टीम इंडिया के लिए 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है. रोहित ने टीम इंडिया के लिए बॉलिंग भी की है. वे एक विकेट ले चुके हैं.


यह भी पढ़ें : रोहित-यशस्वी करेंगे टीम इंडिया के लिए पहले मुकाबले में ओपनिंग, जानें क्यों नहीं खेलेंगे विराट