PBKS vs SRH Playing XI: रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स सीजन का अपना आखिरी मैच खेलेगी. पंजाब किंग्स के सामने पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी. लेकिन इस मैच में पंजाब किंग्स अपने 6 बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में सैम कर्रन और शिखर धवन के अलावा जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और कगीसो रबाडा जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे. तो इन खिलाड़ियों के बिना पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? साथ ही इस टीम की कप्तानी कौन करेगा?


इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स...


बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर सकते हैं. वहीं, पंजाब किंग्स के ओपनर की भूमिका प्रभसिमरन सिंह और अथर्व टाइडे के कंधों पर हो सकती है. साथ ही रीली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा जैसे बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं. इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी हरप्रीत बरार और राहुल चाहर पर हो सकती है. जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर नाथन एलिस, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज होंगे.


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलवेन-


प्रभसिमरन सिंह, अथर्व टाइडे, रीली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हर्षल पटेल (कप्तान) और अर्शदीप सिंह.


बताते चलें कि इस सीजन पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सैम कर्रन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी का जिम्मा संभाला, लेकिन टीम को निराशा ही हाथ लगी. पंजाब किंग्स के 13 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं और यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. बहरहाल, रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी. लिहाजा, पंजाब किंग्स जीत के साथ सीजन को खत्म करना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs SRH: आखिरी मैच में इन 6 खिलाड़ियों के बिना उतरेगी पंजाब किंग्स, सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो भी लौट गए इंग्लैंड


Team India New Coach: गौतम गंभीर से स्टीफन फ्लेमिंग तक, टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में ये दिग्गज शामिल