Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इन दिनों अपने नए हेड कोच की तलाश कर रहा है, क्योंकि राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को कोचिंग नहीं देंगे. ऐसे में नए हेड कोच के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें गौतम गंभीर और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं.  इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच और लखनऊ सुपर जायंट्स के मौजूदा हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम को कोचिंग देने को लेकर बड़ा बयान दिया है.


लैंगर ने गिनाए हेड कोच बनने के 3 अहम पहलू
लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल सीजन में कोचिंग देने वाले लैंगर ने इस पद के लिए अपनी रूचि से इनकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने इसके साथ जुड़े दबाव और कार्यभार को भी रेखांकित किया. उनका कहना था, "भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद शायद क्रिकेट जगत में सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक है. इसमें साल भर में ढेर सारा क्रिकेट होता है और लोगों की उम्मीदें भी बहुत ज्यादा रहती हैं. यह एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन साथ ही मजेदार भी होगा और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका भी मिलेगा."


हालांकि, लैंगर ने हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए सही समय को भी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा- "लेकिन इन सब चीजों के साथ, समय भी सही होना चाहिए. मैंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल हेड कोच के रूप में काम किया है. यह बहुत व्यापक और थका देने वाला काम है. राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री भी शायद आपको यही बात बताएंगे. भारतीय टीम पर जीत का बहुत दबाव रहता है."


53 वर्षीय लैंगर ने इस बात को भी संकेत दिया कि वह साल में 10 महीने व्यस्त रहने वाली इस जिम्मेदारी के लिए अभी शायद मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा- "मुझे पूरा यकीन है कि जो भी अगला व्यक्ति यह जिम्मेदारी संभालेगा, वह इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत उत्साहित होगा."


लैंगर ने वर्ल्ड कप से की आईपीएल की तुलना
लैंगर ने आईपीएल की तुलना वर्ल्ड कप से करते हुए इसकी तारीफ की और इसे दुनिया की सबसे बेहतरीन घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता बताया. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के इस सीजन में खराब प्रदर्शन के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर होने पर दुख जताया.


यह भी पढ़ें: I


PL 2024: क्या वाकई खराब कप्तानी करते हैं पांड्या? सुनील गावस्कर ने दिया जवाब