Punjab Kings: पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. लेकिन यह टीम सीजन का अपना आखिरी मैच रविवार को पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. सनराइजर्स हैदराबाद 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं, पंजाब किंग्स 13 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर है. बहरहाल, इस मैच पहले पंजाब किंग्स के खेमे से बड़ी जानकारी सामने आ रही है.


इन बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी पंजाब किंग्स...


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स अपने 6 बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में सैम कर्रन, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन और कगिसो रबाडा नहीं होंगे. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है. वहीं, शिखर धवन शुरूआती कुछ मैचों के बाहर हो गए थे, जिसके बाद सैम कर्रन ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था. इसके अलावा पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा नहीं होंगे.


पंजाब किंग्स ने फिर किया निराश...


बताते चलें कि इस सीजन पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अब तक पंजाब किंग्स ने 13 मैचों में महज 5 जीत दर्ज की है. इस तरह पंजाब किंग्स के 10 प्वॉइंट्स हैं. साथ ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं, आज फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी. इस मैच में जीतने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 13 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: दिन में खेले जाएंगे भारत के सभी मैच, पाकिस्तान समेत इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया; जानें मैच टाइमिंग और शेड्यूल