Shikhar Dhawan Reaction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. वहीं, अब आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. बहरहाल, इस हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपनी बात रखी. शिखर धवन ने कहा कि यह अच्छा मैच रहा, हमने मुश्किल हालात से वापसी की, लेकिन इसके बावजूद जीतने में नाकाम रहे. हमारी टीम ने 10-15 रन कम बनाए. पहले 6 ओवर में मैंने धीमी बल्लेबाजी की.


'विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का कैच छोड़ना महंगा पड़ा'


शिखर धवन ने कहा कि 10-15 रन कम बनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा, इसके अलावा हमारे फील्डरों ने कैच छोड़े. खासकर, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का कैच छोड़ना महंगा पड़ा. अगर हम विराट कोहली का कैच पकड़ने में कामयाब रहते तो संभवतः दूसरी ही गेंद पर मोमेंटम हमारे साथ आ जाता. लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे. उन्होंने यह विकेट देखने में अच्छा था, लेकिन बल्लेबाजी आसान नहीं थी. इस पिच पर डबल बाउंस के अलावा गेंदबाजों को टर्न मिल रही थी. हालांकि, यह पिच 70 फीसदी बल्लेबाजी के अनुकूल थी, जबकि 30 फीसदी गेंदबाजों के मुफीद थी.


'मैंने रन बनाए, लेकिन मुझे लगता है कि तेजी से रन बनाने चाहिए थे'


शिखर धवन ने कहा कि मैंने रन बनाए, मैं खुश हूं लेकिन मुझे लगता है कि तेजी से रन बनाने चाहिए थे. खासकर, शुरूआती 6 ओवरों में. इसके अलावा हम लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गवांते रहे. इस कारण हमारी टीम पर दबाव बनता गया. यह मैच आखिरी ओवर तक गया, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. इसके अलावा शिखर धवन ने पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जिस तरह दबाव में हरप्रीत बरार में शनादार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, वह काबिलेतारीफ है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: RCB की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, जानें ताज़ा अपडेट


RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स को हराने के बाद फाफ डु प्लेसिस का बयान, कहा- हम जीत को लेकर आश्वस्त थे, क्योंकि...