IPL Points Table: सोमवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. आरसीबी ने शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. इस तरह फैफ डु प्लेसी की टीम को पहली जीत मिली. वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पहुंच गया है. राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे और गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर है.


आरसीबी की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल कितना बदला?


वहीं, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे नंबर पर है. जबकि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रमशः पांचवें और छठे नंबर पर है. हालांकि, इन सभी टीमों के बराबर 2-2 पॉइंट्स हैं. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स को सजीन की पहली जीत का इंतजार है. बताते चलें कि पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करेंगी.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली सीजन की पहली जीत


इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 177 रनों का लक्ष्य था. फैफ डु प्लेसी की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 77 रनों का योगदान दिया. वहीं, दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में 10 गेंदों पर 28 रन बनाकर फिनिश किया. पंजाब किंग्स के लिए कगीसो रबाडा और हरप्रीत बरार को 2-2 कामयाबी मिली. सैम करन और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिखर धवन की पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रनों का स्कोर बनाया. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 45 रन बनाए. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा यश दयाल और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


लोमरोर और कार्तिक ने पंजाब के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में RCB ने 4 विकेट से मारी बाज़ी


IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी इतने मैचों की टेस्ट सीरीज, 32 साल बाद होगा ऐसा