Faf du Plessis Reaction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को हरा दिया. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने अपनी बात रखी. आप टूर्नामेंट की शुरूआत में हैं, इस वक्त ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने पर जोर रहेगा. हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ हम जल्दी मैच खत्म करने की स्थिति में थे, ऐसा कर नहीं सके. लेकिन आखिरी ओवरों में हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्रिकेट का नजारा पेश किया. खासकर, दिनेश कार्तिक ने काबिलेतारीफ बल्लेबाजी की.


'जिस तरह पंजाब किंग्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी...'


फाफ डु प्लेसिस ने कहा मुझे कभी नहीं लगा कि मैच हमसे दूर गया है. दरअसल, नए नियम के बाद आप अतिरिक्त बल्लेबाज आजमा सकते हो. हम जानते थे कि हमारे पास महिपाल लोमरोर है. इस नियम के बाद आप सोचते हो कि 14-15 रन प्रति ओवर आसानी से चेज किया जा सकता है. आज के दिन 12 गेंदों पर बल्लेबाज 30 रन बना रहे हैं. लेकिन जिस तरह पंजाब किंग्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी, उससे मैं काफी खुश हूं. पिछले दिनों मैंने दिनेश कार्तिक से कहा कि शुरूआती मैचों में रन बनाना जरूरी है, ताकि सीजन के आगामी मैचों में आत्मविश्वास बना रहे.


'इस ग्राउंड पर रनों को डिफेंड करना आसान नहीं'


इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इस ग्राउंड पर रनों को डिफेंड करना आसान नहीं है. यह अपने आप में अनोखा मैदान है. आज रात भी पिच अलग खेल रहा था, मेरा मतलब है कि आज यह पिच फास्ट, बाउंसी नहीं थी, ना ही इसके अलावा फ्लैट पिच थी. लेकिन विराट कोहली ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे हमारी राहें आसान हुई. यह कोई ऐसी विकेट नहीं थी, जिस पर आप थ्रू द लाइन खेल सकते हो. साथ ही उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट कोहली हमेशा स्माइल करते रहते हैं, वह अपने आप को एंजॉय कर रहे हैं, क्रिकेट के प्रति दीवानगी गजब की है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: RCB की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, जानें ताज़ा अपडेट


IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी इतने मैचों की टेस्ट सीरीज, 32 साल बाद होगा ऐसा