PSL And IPL Clash: क्रिकेट के सबसे बड़े लीग आईपीएल और पाकिस्तान में खेले जाने वाली पीएसएल की टक्कर हो सकती है. दरअसल, इन दोनों लीग के बीच 2025 में टकराव हो सकता है. पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और घरेलु क्रिकेट के व्यस्त सीजन के बीच इन दो बड़े लीगों के तारीखों के टकराव की पूरी संभावना बनी हुई है.  


कैसे हो सकता है टकराव
दरअसल, भारत में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े लीग इंडियन प्रीमियर लीग मार्च के महीने से शुरू होकर जून के शुरूआती हफ्तों तक चलता है. यह तकरीबन ढाई महीने तक चलता है. वहीं पाकिस्तान में होने वाला पाकिस्तान सुपर लीग जनवरी और फरवरी के महीने में खेला जाता है. पर साल 2025 के फरवरी महीने में पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पीएसएल को मार्च से मई के विंडो में शिफ्ट करना होगा.


30 साल बाद पाकिस्तान में होगा कोई आईसीसी टूर्नामेंट
आपको बता दें की पाकिस्तान में करीब 30 साल के बाद आईसीसी का कोई टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. दरअसल पाकिस्तान को साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. सुरक्षा को लेकर पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में कोई टीम खेलने जाने को लेकर इंकार करती रही है. हालांकि 2023-2027 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में पाकिस्तान को 13 टेस्ट, 26 वनडे और 27 टी20 मुकाबले की मेजबानी भी करनी है.


वहीं यह भी पहली बार होगा की पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग की टक्कर होगी. अगर दोनों लीग की तारीखों में टकराव होता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी किस लीग में खेलना पसंद करेंगे.


यह भी पढ़ें:


India Playing XI vs ZIM: राहुल त्रिपाठी कर सकते हैं डेब्यू, पहले वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI


KKR New Coach: चंद्रकांत पंडित होंगे KKR के नए हेड कोच, ब्रेंडन मैक्कलुम की लेंगे जगह