FTP 2023-27: क्रिकेट में मई 2023 से अप्रैल 2027 तक का फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (Future Tours Program) सामने आ गया है. ICC ने बुधवार दोपहर इस FTP को रिलीज किया. इस FTP के मुताबिक, क्रिकेट जगत की 12 बड़ी टीमों के बीच 777 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें भारतीय टीम (Team India) के हिस्से 138 मैच आए हैं. बता दें कि इस FTP में केवल द्विपक्षीय सीरीज के तहत होने वाले मैचों की संख्या दी गई है. टी20 और वनडे वर्ल्ड कप, ट्राई सीरीज और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में होने वाले मैचों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. हालांकि इन ICC इवेंट्स के लिए इसमें शेड्यूल दिया गया है. 


FTP के अनुसार, 12 सदस्य देश द्विपक्षीय सीरीज के तहत 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच खेलेंगे. भारतीय टीम यहां 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेगी. भारतीय टीम इस दौरान पाकिस्तान को छोड़कर लगभग सभी बड़ी टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी.


बता दें कि इस FTP में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 4 की बजाय 5 टेस्ट मैचों की हो गई है. दिसंबर-जनवरी 2024-25 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम इस अगले FTP में इंग्लैंड के साथ भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
 
इन चार सालों में होंगे ये बड़े ICC इवेंट्स



  • जून 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021-23

  • सितंबर 2023: एशिया कप

  • अक्टूबर-नवंबर 2023: वनडे वर्ल्ड कप 

  • जून 2024: टी20 वर्ल्ड कप

  • फरवरी 2025: चैंपियंस ट्रॉफी

  • जून 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25

  • सितंबर 2025: एशिया कप

  • फरवरी 2026: टी20 वर्ल्ड कप


यह भी पढ़ें..


Tejaswin Shankar: 15 साल की उम्र में तेजस्विन ने अपने पिता को लिखा था एक इमोशनल लेटर, इसी के बाद मिली थी एथलेटिक्स में करियर बनाने की इजाजत


IPL: रवींद्र जडेजा को अपने पाले में शामिल करना चाहेंगी ये तीन फ्रेंचाइजी, जानें कौन है रेस में सबसे आगे