India Playing XI vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय बाद इस सीरीज के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. राहुल लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. वह जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं इस मुकाबले में राहुल त्रिपाठी भी भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं.


राहुल त्रिपाठी कर सकते हैं डेब्यू
कल हरारे में होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए राहुल त्रिपाठी अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं. त्रिपाठी के अलावा टीम के कप्तान केएल राहुल भी लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी करे रहे हैं. वह इस मुकाबले में शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. वहीं राहुल के पहले ओपनिंग का जिम्मा संभालने वाले शुभमन गिल मिडिल ऑर्डर में टीम को संभालते हुए नजर आ सकते हैं.


शाहबाज अहमद भी हुए टीम में शामिल
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शाहबाज अहमद को वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया है. सुंदर चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. शाहबाज घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. वे पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. 


इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, संजू सैमसन / इशान किशन (WK), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज


यह भी पढ़ें:


IND VS ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान राहुल के फॉर्म पर रहेगी सबकी नजर, चोट के बाद कर रहे हैं वापसी


KKR New Coach: चंद्रकांत पंडित होंगे KKR के नए हेड कोच, ब्रेंडन मैक्कलुम की लेंगे जगह