Gujarat Titans In IPL 2024: आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस पहली खेली. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपना डेब्यू सीजन जीता. इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल तक पहुंची, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया. यानी, अब हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन क्या इस सीजन गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या के बिना पिछले कारनामे को दोहरा पाएगी? दरअसल, आज हम नजर डालेंगे उन 5 खिलाड़ियों पर जो इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.


गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाएंगे ये खिलाड़ी!


इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. दरअसल, शुभमन गिल का हालिया फॉर्म शानदार रहा है. इसके अलावा शुभमन गिल का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है. साथ ही गुजरात टाइटंस फैंस को राशिद खान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. राशिद खान आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में एक रहे हैं. यह गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती रहा है. वहीं, यह अफगान खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर बल्ले से योगदान दे सकता है.


इन बल्लेबाजों पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी...


इसके अलावा मिडिल ऑर्डर और फिनिश करने की जिम्मेदारी अनुभवी डेविड मिलर पर होगी. डेविड मिलर आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब फिनिशरों में गिने जाते हैं. साथ ही यह बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है. आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने भारी-भरकम राशि खर्च कर शाहरूख खान को अपने साथ जोड़ा. लिहाजा, इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें होंगी. वहीं, न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन गुजरात टाइटंस के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2024 सीजन में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है?


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: 'विराट कोहली को मनाएंगे ताकि युवाओं को मौका मिल सकें...', टी20 वर्ल्ड कप टीम पर बोले अजीत अगरकर


Ranji Final: सचिन के सामने मुशीर खान ने तोड़ा उनका 29 साल पुराना रिकॉर्ड, फाइनल में शतक जड़कर रचा इतिहास