Indian Cricket Team Squad For T20 World Cup 2024: इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. बहरहाल, इस टूर्नामेंट से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप टीम से विराट कोहली को बाहर किया जा सकता है.


बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर लेंगे बड़ा फैसला!


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि, इससे पहले वह विराट कोहली से बात करेंगे. साथ ही वह विराट कोहली को मनाने की कोशिश करेंगे कि टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके. इसके लिए विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना पड़ सकता है. हालांकि, विराट कोहली का फॉर्म शानदार रहा है, यह खिलाड़ी लगातार रन बना रहा है, लेकिन युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अजीत अगरकर बड़ा फैसला ले सकते हैं.


'वेस्टइंडीज की धीमी विकेटों पर विराट कोहली संघर्ष करेंगे'


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सिलेक्टर्स का मानना है कि वेस्टइंडीज की धीमी विकेटों पर विराट कोहली संघर्ष कर सकते हैं. खासकर, टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली के लिए धीमी पिचों पर तेजी से रन बनाना चुनौती होगी. ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर जल्द विराट कोहली से मिल सकते हैं, इसके बाद बड़ा फैसला संभव है. अगर विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा या फिर शिवम दुबे को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.


ये भी पढ़ें-


Ranji Final: सचिन के सामने मुशीर खान ने तोड़ा उनका 29 साल पुराना रिकॉर्ड, फाइनल में शतक जड़कर रचा इतिहास


Ranji Trophy Final: विदर्भ के खिलाफ फाइनल में सरफराज के भाई मुशीर खान ने बनाया शतक, अब IPL में होगी इंट्री!