Musheer Khan Broke Sachin Tendulkar Record: रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुशीर खान ने शानदार शतक बनाया. इस युवा बल्लेबाज ने 326 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. मुशीर खान शतक बनाने के बाद हर्ष दुबे की गेंद पर पवैलियन लौटे. वहीं, इस शतकीय पारी के बाद मुशीर खान ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का तकरीबन 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, मुशीर खान ने 19 साल 14 दिन की उम्र में शतक बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. सचिन तेंदुलकर ने अपने 22वें जन्मदिन से पहले पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक बनाने का कारनामा किया था.


सचिन तेंदुलकर के सामने तोड़ा 29 साल पुराना रिकॉर्ड...


दरअसल, मुंबई और विदर्भ के बीच फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के अलावा रोहित शर्मा जैसे दिग्गज मौजूद रहे. सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में मुशीर खान ने मास्टर ब्लास्टर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. साथ ही मुशीर खान के पिता नौशाद खान स्टेडियम में नजर आए. मुशीर खान के शतक के बाद पिता नौशाद खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नौशाद खान खुशी के मारे उछल पड़े.


रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने मुशीर खान!


वहीं, इस रणजी ट्रॉफी सीजन मुशीर खान विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. दरअसल, रणजी ट्रॉफी क्वॉटरफाइनल में मुशीर खान ने दोहरा शतक बनाया. इसके बाद सेमीफाइनल में पचास रनों का आंकड़ा पार किया. बहरहाल, अब विदर्भ के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शतक बनाकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाल लिया. बताते चलें कि मुशीर खान के शतक की बदौलत मुंबई ने दूसरी पारी में 418 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह विदर्भ के सामने जीत के लिए 538 रनों लक्ष्य है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ का स्कोर बिना किसी विकेट पर 10 रन है.


ये भी पढ़ें-


Ranji Trophy Final: विदर्भ के खिलाफ फाइनल में सरफराज के भाई मुशीर खान ने बनाया शतक, अब IPL में होगी इंट्री!


Yashasvi Jaiswal को इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, ICC ने इस अवॉर्ड से किया सम्मानित