Sohail Khan On Umran Malik: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. खासकर, इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी की गति से अलग पहचान बनाई है. भारत-पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने उमरान मलिक की तारीफ की है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वसीम अकरम जैसे दिग्गज उमरान मलिक की तारीफ कर चुके हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिाई दिग्गज ब्रेट ली भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. दरअसल, ब्रेट ली टी20 वर्ल्ड कर के वक्त कहा था कि उमरान मलिक को भारतीय टीम में होना चाहिए था, लेकिन मैनेजमेंट ने उमरान मलिक को बेंच पर बैठाया.


'ऐसे गेंदबाज पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट में भरे पड़े हैं'


अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सौहेल खान ने उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सौहेल खान बाकी दिग्गजों की राय से इत्तेफाफ नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शतक नहीं कि उमरान मलिक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन ऐसे गेंदबाज पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट में भरे पड़े हैं. वह कहके हैं कि मैंने उमरान मलिक को 1-2 मैचों में गेंदबाजी करते देखा है, वह शानदार गेंदबाज हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप उमरान मलिक की स्पीड पर बात करेंगे तो मैं कम से कम 12-15 गेंदबाजों के नाम बता सकता हूं जो पाकिस्तान के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और 150-155 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड पर आसानी से गेंदबाजी करते हैं.


'उमरान मलिक जैसे तो पाकिस्तान में बहुत हैं'


सौहेल खान कहते हैं कि उमरान मलिक जैसे तो पाकिस्तान में बहुत हैं. पाकिस्तान की डोमेस्टिक क्रिकेट ऐसे गेंदबाजों से भरी पड़ी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेशनल टीम की बात करें तो शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ जैसे नाम शामिल हैं, लेकिन इसके अलावा हमारी डोमेस्टिक क्रिकेट में भी ऐसे नामों की कमी नहीं हैं. सौहेल खान के मुतबाकि, पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में ऐसे गेंदबाजों की भरमार है जो  150-155 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड पर आसानी से गेंदबाजी कर सकते हैं. हालांकि, सौहेल खान ने उमरान मलिक की तारीफ की और कहा कि वह अच्छे गेंदबाज हैं.


ये भी पढ़ें-


रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच विवाद में रवि शास्त्री का रोल, क्यों दो खेमे में बंटी थी टीम? जानिए


IND vs AUS: 26 साल पहले हुई थी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, टीम इंडिया का रहा है दबदबा, जानिए किसे कितनी बार मिली जीत