Border Gavaskar Trophy Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच यूं तो पहली टेस्ट सीरीज 75 साल पहले खेली गई थी, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 साल पहले हुई. अक्टूबर 1996 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम दिया गया, और तब से लेकर अब तक इन दोनों टीमों की टेस्ट में होने वाली टक्कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ही होती है.


अक्टूबर 1996 में जब सबसे पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई तो इसके तहत केवल एक टेस्ट खेला गया था. तब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई थी और यहां उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह पहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के नाम रही थी. यहां से कुछ ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि अब तक इस ट्रॉफी में भारत ही हावी रहा है.


पिछले 26 सालों में 15 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी आयोजित की गई है, इसमें 9 बार भारत विजय रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 5 बार इसे जीत पाई है. एक बार यह ट्रॉफी ड्रॉ भी रही है. इस दौरान कुल 52 मुकाबले खेले गए, जिनमें 22 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हिस्से 19 मुकाबले आए हैं. दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं. यहां खास बात यह है कि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में केवल एक बार ट्रॉफी जीत पाई है.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले का हाल


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर 1947 से जनवरी 1992 के बीच यानी लगभग 45 सालों में 12 टेस्ट सीरीज खेली गईं. इन 12 में से 7 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, जबकि भारतीय टीम केवल एक बार सीरीज अपने नाम कर सकी. जबकि चार बार सीरीज ड्रॉ रही. यानी ऑस्ट्रेलिया का एकतरफा दबदबा रहा. इस दौर में हुए कुल 50 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 24 मैचों में जीत दर्ज की और भारत के हिस्से केवल 8 जीतें आईं. इस दौरान 17 मुकाबले ड्रॉ रहे और एक मुकाबला टाई रहा.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: दोनों टीमों ने शुरू की तैयारी, यहां पढ़ें टेस्ट सीरीज से जुड़ी A टू Z जानकारी