IND vs AUS: भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां पहुंच चुकी है. इसी बीच कंगारू टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड की भारत दौरे पर आने से पहले मुश्किलें कम नहीं हुईं. ऑस्ट्रेलियाई कोच को इस दौरे की तैयारी को लेकर स्पिन गेंदबाजों के लिए जिस कैंप को लगाना था उसे उन्हें बिग बैश लीग के आगामी सीजन की वजह से रद्द करना पड़ा था.


बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए 4 स्पिनर नाथन ल्योन, मिचल स्वेप्सन, एश्टन एगर और टॉड मर्फी को बिग बैश लीग में अपनी टीमों के लिए अहम मुकाबले खेलने थे. इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे के लिए 31 जनवरी को अपने देश रवाना हुई थी. इसके चलते उन्हें भारतीय हालात में खुद को ढालने के लिए कम समय मिला.


भारतीय दौरे पर आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अलूर क्रिकेट ग्राउंड में इस समय अभ्यास कर रही है, जिसके बाद टीम नागपुर में पहले टेस्ट मैच खेलने के लिए रवाना होगी. भारतीय हालात में स्पिन गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट मैच में 2 मुख्य स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला कर सकती है.


नैथन ल्योन के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें


ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस दौरे पर अपने मुख्य स्पिन गेंदबाज नैथन ल्योन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इससे पहले भी ल्योन ने भारत का दौरा किया है और उनको यहां के हालात के बारे में काफी बेहतर तरीके से पता है. ल्योन ने भारत में अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.59 के औसत से कुल 34 विकेट हासिल किए हैं.


वहीं टीम में मौजूद अन्य 3 मुख्य स्पिन गेंदबाजों में से किसी के पास भी भारतीय पिचों पर टेस्ट मैच खेलने का अनुभव हासिल नहीं है. ऐसे में ल्योन के कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है.


ये भी पढ़े...


IND vs AUS: चारों टेस्ट मैचों में कैसी रहेगी पिच? जानें पिच क्यूरेटर्स को क्या मिले हैं संदेश