Pakistan Cricket Team, ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज विश्व कप के लिए भारत पहुंच जाएगी. बाबर सेना भारत के हैदराबाद में लैंड करेगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी. इसके बाद टीम को 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मुकाबला भी हैदराबाद में खेलना है. 


विश्व कप से पहले खेले जाने वाले वॉर्म-अप मुकाबलों में सभी टीमें 2-2 मैच खेलेंगी. पाकिस्तान पहला वॉर्म-अप मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. पाकिस्तान के पहले वॉर्म-अप मुकाबले को दर्शक स्टेडियम से नहीं देख पाएंगे, क्योंकि बीसीसीआई के मुताबिक ये बिना दर्शकों के खेला जाएगा. इसके बाद टीम का दूसरा वॉर्म-अप मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. ये मैच भी हैदराबाद में ही होगा. 


भारत के खिलाफ अहमदाबाद में होगा मुकाबला


हैदराबाद में दो मुकाबले खेलने के बाद पाकिस्तान टीम अहमदाबाद आएगी, जहां उन्हें 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेलना है. पाकिस्तान इससे पहले एशिया कप 2023 के ज़रिए एक्शन में दिखाई दी थी, जहां उन्हें आखिरी दो मैचों में भारत और श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 


विश्व कप में ऐसा है पाकिस्तान का शेड्यूल



  • 06 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स- हैदराबाद में

  • 10 अक्टूबर: पाकिस्ता बनाम श्रीलंका- हैदराबाद में

  • 14 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान- अहमदाबाद में

  • 20 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- बेंगलुरु में

  • 23 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान- चेन्नई में

  • 27 अक्टूबर: साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान- चेन्नई में

  • 31 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- कोलकाता में

  • 04 नवंबर: पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड- बेंगलुरु में

  • 11 नवंबर: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- कोलकाता में. 


विश्व कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड 


बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद वसीम जूनियर, आगा सलमान, शाहीन शाह अफरीदी और ओसामा मीर.


 


ये भी पढ़ें...


Asian Games 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया धमाकेदार आगाज, पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से हराया