INDIA vs SINGAPORE Hockey Match: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन गेम्स की धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. सविता पूनिया की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से हरा दिया है. भारत के लिए संगीता कुमारी ने 3 गोल दागे. बहरहाल, भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरूआत की है. भारतीय टीम को मलेशिया, साउथ कोरिया, हांगकांग और सिंगापुर के साथ पूल-ए में रखा गया है.


सिंगापुर को मिली लगातार दूसरी हार


इस पूल के पहले मैच में मलेशिया ने हांगकांग को 8-0 से हराया. जबकि दूसरे मैच में साउथ कोरिया ने सिंगापुर को 4-0 से करारी शिकस्त दी. अब भारतीय टीम ने सिंगापुर को 13-0 के बड़े अंतर से हराया है. इस तरह सिंगापुर टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, भारतीय महिला हॉकी टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि सविता पूनिया की अगुवाई में भारतीय महिला हॉकी टीम गोल्ड मेडल जीतने में जरूर कामयाब होगी.






संगीता कुमारी ने हैट्रिक गोल कर भारत को दिलाई बड़ी जीत


वहीं, भारत-सिंगापुर मैच की बात करें तो उदिता ने पहला गोल दागा. इसके बाद दीपिका ने गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी लगातार हमले करते रहे. खासकर, संगीता कुमारी ने हैट्रिक गोल दागकर भारतीय टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बहरहाल, अब इसके बाद भारतीय हॉकी टीम का सामना पूल मैच में मलेशिया, साउथ कोरिया और हांगकांग से होना है. बताते चलें कि आज सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय मेंस टीम सऊदी अरब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. यह अंतिम-16 राउंड में भारत का पहला मैच होगा.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: शूटिंग में मेडल की बारिश के बाद स्कीट में मिला ब्रॉन्ज, जानें चौथे दिन अब तक क्या-क्या हुआ?


Dipendra Airee Biography: कौन हैं युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले नेपाली क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी, यहां जानें A टू Z सब