Nepal vs Mongolia Cricket, Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल की टीम ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. इसी दौरान टीम के बल्लेबाज़ दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाते हुए भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. युवराज ने 12 में अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन दीपेंद्र ने महज़ 9 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोंक दी. इसके अलावा भी नेपाल ने कई रिकॉर्ड बनाए.


दीपेंद्र ने नेपाल की ओर से पहली पारी में 10 गेंदों में 520 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 52* रन बनाए. इनकी इस पारी में 8 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा टीम के लिए कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में 274 के स्ट्राइक रेट से 137* रनों की पारी खेली. कुशल की इस पारी में 8 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. कुशल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने. उन्होंने महज़ 34 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के पास था, जिन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी. नेपाल ने पारी में कुल 26 छक्के लगाए. 


टी20 इंटरनेशनल में 300 से ज़्याद रन बनाने वाली पहली टीम बनी


नेपाल टी20 इंटरनेशनल में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी. पहली पारी में नेपाल की ओर से बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली, जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बोर्ड पर लगाए. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (278/3) के पास था. वहीं आज नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने नाबाद रहते हुए सबसे ज़्यादा 137* रन बनाए. इसेक अलावा कप्तान रोहित पौडे ने 27 गेंदों में 225.93 के स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी खेली. रोहित की पारी में 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा दीपेंद्र ने 10 गेंदों में 52* रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


Asian Games 2023: मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने किया कमाल, भारत के हिस्से शूटिंग में आया गोल्ड