हाल ही में नियुक्त हुए मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के रवैये से काफी निराश है. मिसबाह ने सीधे तौर पर उन खिलाड़ियों से अपनी नाराजगी जाहिर की है जो प्रैक्टिस से बचते हैं और जिनमें अनुशासन का अभाव है.


पाकिस्तान को हाल ही में श्रीलंका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हराया.


रिपोर्ट के मुताबित ,‘‘मिसबाह सबसे ज्यादा इस बात को लेकर खफा हैं कि मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता के तौर पर यह उनकी पहली सीरीज थी और कुछ खिलाड़ी मैनेजमेंट के निर्देश मानने को तैयार नहीं थे. उन्होंने फिटनेस के ऊंचे मानदंड बनाये रखने के लिये प्रैक्टिस भी नहीं किया .’’


सूत्र ने कहा ,‘‘ वह निराश हैं कि कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस को हलके में ले रहे हैं और अनुशासन में भी सुधार नहीं है. वह कप्तान सरफराज अहमद के रवैये से भी खुश नहीं है जो खराब समय में जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं .’’


एक अन्य सूत्र ने कहा कि मिसबाह तीन सीनियर खिलाड़ियों वहाब रियाज, इमाद वसीम और हैरिस सोहेल के रवैये से नाखुश हैं.