नई दिल्ली:  भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे. उन्होंने अकेले सोमवार को इस पद के लिए नामांकन भरा. अकेले नामांकन दर्ज करने से यह साफ हो गया कि वह निर्विरोध BCCI के अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. नामांकन भरने के बाद देर रात सौरव गांगुली ने ट्वीट कर के BCCI की नई टीम की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, '' यह BCCI की नई टीम है, आशा करता हूं हम साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे.'' गांगुली ने अपने ट्वीट में अनुराग ठाकुर को भी धन्यवाद किया है.


बता दें कि सौरव गांगुली के अलावा अनुराग ठाकुर के चचेरे भाई और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) अध्यक्ष अरुण धूमल को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का कोषाध्यक्ष चुना जाना तय है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को बोर्ड का सचिव बनाया जाना तय है.





सौरव गांगुली दूसरे क्रिकेटर होंगे जो BCCI के अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे. इससे पहले विजयनगरम के महाराजा बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं. भारत के लिए केवल 3 टेस्ट मैच खेलने वाले विजयनगरम के महाराजा ए.के.ए विजी ने 1954 से 1956 के बीच BCCI अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. हालांकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव ने भी 2014 में अंतरिम BCCI अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. BCCI के चुनाव 23 अक्टूबर को होने वाले थे, लेकिन सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय है.


लॉर्ड्स की बालकनी में टी-शर्ट लहराने वाले ‘दादा’ BCCI में क्या-क्या बदल देंगे?

Super Over Rule: विश्वकप में हुआ था विवाद, अब ICC ने बदल दिया सुपर ओवर का नियम