इस्लामाबाद: पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर फजल सुबहान का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया  है. इस वीडियो में वह पिकअप वाहन चलाते हुए दिख रहे हैं. साथ ही वह अपनी परिस्थितियों को लेकर भी दुख जता रहे हैं. फजल सुबहान का वीडियो पाकिस्तान के पत्रकार ने वायरल किया, जिसके बाद लोग उसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं.


इस वीडियो को पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आड़ें हाथों लिया है. उन्होंने लिखा है, ''बहुत दुख की बात है. इनकी तरह कई और खिलाड़ी परेशान हैं. नए सिस्टम के तहत सिर्फ 200 खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जाएगा लेकिन हजारों खिलाड़ी और मैनेजमेंट स्टाफ के पास नौकरी नहीं है जिसका कारण नया मॉडल है. मुझे नहीं पता कि क्रिकेट जगत की बेरोजगारी की जिम्मेदारी कौन लेगा.''





क्या है वीडियो में


वायरल वीडियो में फजल सुबहान अपनी बदहाल स्थिति का जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने अपनी स्थिति के लिए क्रिकेट बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने वीडियो में कहा है कि वह भाड़े के लिए पिकअप वाहन चलाते हैं. हालांकि कई बार उनके पास कोई काम नहीं होता.'' उन्होंने कहा, '' मैंने पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए काफी मेहनत की. डिपार्टमेंटल क्रिकेट से हमें 100,000 का वेतन मिला है, लेकिन जब से डिपार्टमेंट्स बंद हुए हैं हमें 30,000-35,000 का वेतन मिलता है जो जीने के लिए काफी नहीं है. ऐसी स्थिति में परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है.” बता दें कि फजल सुबहान पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में 40 से भी ज्यादा मैच खेल चुके हैं.


फजल सुबहान का वीडियो सामने आने के बाद सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इस वक्त पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान खुद एक क्रिकेटर रहें हैं और उनके राज में ही देश में क्रिकेटर का इस कदर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें


लॉर्ड्स की बालकनी में टी-शर्ट लहराने वाले ‘दादा’ BCCI में क्या-क्या बदल देंगे?


Super Over Rule: विश्वकप में हुआ था विवाद, अब ICC ने बदल दिया सुपर ओवर का नियम