PAK vs NZ 4th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला भी पाकिस्तान के नाम रहा. कराची में शुक्रवार (6 मई) को खेले गए मुकाबले में पाक टीम ने न्यूजीलैंड को 102 रन से मात दी. पाकिस्तान टीम अब इस सीरीज में न्यूजीलैंड का व्हाइट वाश करने की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है. फिलहाल, उसके पास 4-0 की अजेय बढ़त है. इस दमदार परफॉर्मेंस के साथ ही पाकिस्तान ने वनडे रैकिंग में पहला पायदान भी हासिल कर लिया है.


कराची वनडे के बाद जारी हुई ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टीम 113 अंक के साथ पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के भी इतने ही अंक हैं लेकिन पाकिस्तान के मुकाबले निर्धारित वक्त में ज्यादा मैच खेलने के कारण इन टीमों का स्थान क्रमशः दूसरा और तीसरा है. भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के पहले पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.


पाक टीम लगातार दे रही न्यूजीलैंड को शिकस्त
पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले तो आसानी से जीते ही थे, अब चौथे मैच में भी इस टीम ने कीवियों को बड़े अंतर से मात दी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 336 रन जड़े. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर पूरे नहीं खेल पाई. कीवी टीम महज 43.4 ओवर में 232 रन पर सिमट गई.


बाबर आजम का शतक, उस्मा मीर को मिले 4 विकेट
चौथे वनडे में बाबर आजम प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए. उन्होंने 117 गेंद पर 107 रन की पारी खेली. उनके अलावा आगा सलमान (58) और शान मसूद (44) ने भी बड़ी पारियां खेलीं. वहीं, इफ्तिखार अहमद (28), मोहम्मद हारिस (17) और शाहीन अफरीदी (23) ने आखिरी ओवरों में तेज-तर्रार रन जड़े. इसके उलट न्यूजीलैंड की ओर से महज कप्तान टॉम लाथम (60) और मार्क चापमैन (46) पाक गेंदबाजों के सामने कुछ देर टिक पाए. पाकिस्तान के लिए उस्मा मीर ने चार, मोहम्मद वसीम ने तीन, हारिस रऊफ ने दो और शाहीन अफरीदी ने एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें...


Lucknow Pitch IPL 2023: जल्दबाजी में हुआ रिनोवेशन पड़ गया उल्टा, अब फिर से तैयार की जा सकती है लखनऊ की पिच