RR vs GT, IPL 2023, Hardik Pandya: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (Rajasthan Royals vs Gujarat Titans) के बीच शुक्रवार को आईपीएल के 16वें सीजन का 48वां मुकाबला खेला गया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का निर्णय लिया. हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और राजस्थान रॉयल्स 17.5 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई. कप्तान संजू ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 15 रन और यशस्वी जायसवाल ने 14 रन बनाए. 119 रनों के आसान लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में महज 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. GT ने 9 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया.


गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन


गुजरात टाइटंस की इस सीजन यह 7वीं जीत है. टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. वहीं राजस्थान ने अब तक 10 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 10 पॉइंट्स के साथ टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. गुजरात की जीत के बाद संजू ने राजस्थान की हार के कारण गिनाए. इसके अलावा RR के कप्तान ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. गुजरात की ओर से राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा नूर अहमद को 2 और मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, जोशुआ लिटल को 1-1 सफलता मिली.


स्पिनर्स के खिलाफ संर्घष किया


हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, हमारे पास बहुत कठिन रात थी, शुरुआत करने के लिए वास्तव में अच्छा पावरप्ले नहीं था और हमने स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष किया. उनके गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर रहे थे और बीच के ओवरों में कुछ महत्वपूर्ण विकेट लेते रहे और जब ऐसा होता है तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. हमें अपनी लिस्ट की जांच करनी होगी और देखना होगा कि क्या हम वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. हमें अपने अपने स्तर में सुधार करना होगा, कुछ महत्वपूर्ण खेल आने वाले हैं और हम अगले कुछ हफ्तों में गेम जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


Watch: बचपन से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे विराट कोहली, दोस्त की मां ने किए कई अहम खुलासे


IPL 2023: लखनऊ ने किया Kl Rahul के रिप्लेसमेंट का एलान, इस बल्लेबाज को मिली टीम में जगह