PSL 2022: दक्षिण अफ्रीका के केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ी इस साल पाकिस्तान के टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में नहीं खेल पाएंगे. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने इन खिलाड़ियों को एनओसी (NOC) नहीं देने का फैसला लिया है. इसका बड़ा कारण घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देना है.


दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के निदेशक ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि दक्षिण अफ्रीका के अनुबंधित खिलाड़ियों के पास पाकिस्तान सुपर लीग के लिए NOC थी, जिन्हें इंटरनेशनल शेड्यूल और घरेलू प्रतियोगिताओं के कारण रद्द कर दिया गया है. अभी प्रोटियाज को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज भी है. इसलिए खिलाड़ियों को यहां उपलब्ध रहना होगा. घरेलू फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी जल्द शुरू होने वाले हैं, यह बात यहां भी लागू होती है.


Cricket & Social Media: बेटी से डांस सीखते नजर आए David Warner, अजीबोगरीब स्टेप्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


केंद्रीय अनुबंधित दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को NOC नहीं देने के क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के फैसले का पिछले महीने पीएसएल ड्राफ्ट में चुने गए किसी भी खिलाड़ी पर नहीं पड़ेगा. इमरान ताहिर, मर्चेंट डी लैंग और रिले रोसौव जैसे खिलाड़ी पहले से ही केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं हैं. ये पाकिस्तान सुपर लीग में खेल सकते हैं. रिप्लेसमेंट के लिए किसी भी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी को शामिल करने की अनुमति नहीं होगी.


पाकिस्तान सुपर लीग इस महीने के आखिरी हफ्ते से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच 27 जनवरी को होगा. लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. पाकिस्तान सुपर लीग में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. इनमें कराची किंग्स, पेशावर जालमी, इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर, क्वेटा ग्लेडिएटर, मुल्तान सुल्तान्स शामिल हैं.


ICC Player of the Month: दिसंबर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए ये तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट, अपने फेवरेट को जिताने के लिए ऐसे करें वोट