Ashes Series Date: एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को अगले टेस्ट में खेलने की उम्मीद बहुत कम है. उन्होंने कहा है, 'फिलहाल मैं अगले टेस्ट मैच में खेलने की उम्मीद नहीं कर रहा हूं. जो भी होगा, मैं हमेशा उसके लिए तैयार हूं.'


35 साल के ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट के पहले साल 2019 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. तभी से वे टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन चौथे टेस्ट से ठीक पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ख्वाजा को फिर से टेस्ट खेलने का मौका मिला. ख्वाजा ने इस मौके का फायदा उठाया और सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ दिए. उन्होंने पहली पारी में 137 रन और दूसरी पारी में 101 रन की पारी खेली. इन शतकों की बदौलत उन्होंने अपना नाम एक खास लिस्ट में भी शामिल कर लिया. अब वे एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.


Cricket & Social Media: बेटी से डांस सीखते नजर आए David Warner, अजीबोगरीब स्टेप्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


सिडनी टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ख्वाजा ने कहा, 'एक बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में चयन होने के बाद आपको टीम में बने रहने के लिए लगातार अच्छा खेलना होता है. मैं टीम में आया, बाहर हुआ, फिर आया और फिर बाहर हुआ. मैंने इस प्रोसेस और चयनकर्ताओं की खिलाड़ियों के साथ बातचीत बहुत लुत्फ उठाया.'


ख्वाजा ने यह भी कहा कि परिस्थितियां ऐसी हैं कि कब क्या हो जाए पता नहीं. किसे पता है कि टीम का अन्य कोई खिलाड़ी कोविड की चपेट में आ जाए. इसलिए आपको हमेशा तैयार रहना होता है. मैं भी तैयार हूं.


ICC Player of the Month: दिसंबर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए ये तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट, अपने फेवरेट को जिताने के लिए ऐसे करें वोट


गौरतलब है कि ट्रेविस हेड एशेज के पांचवे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. ट्रेविस हेड भी अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में ख्वाजा और हेड में से प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाए, इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को काफी मंथन करना होगा.