ICC Player of the Month: दिसंबर 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए आईसीसी ने तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. इनमें भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल भी शामिल हैं. मयंक के साथ इस लिस्ट में मुंबई टेस्ट की एक पारी में भारत के सभी 10 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल का नाम भी शामिल किया गया है. एशेज में दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले मिचेल स्टार्क भी दिसंबर महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने की दौड़ में शामिल हैं.


मयंक अग्रवाल को क्यूं मिला नॉमिनेशन?
मयंक अग्रवाल ने दिसंबर में दो टेस्ट मैच खेले. इनमें 69 रन की औसत से उन्होंने 276 रन जड़े. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया को सीरीज जीत के लिए मुंबई टेस्ट में जीत जरूरी थी. मयंक अग्रवाल ने भारत को यह जीत दिलाई. उन्होंने मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में 150 और 62 रन बनाए.


इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में मिली ऐतिहासिक जीत में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. सेंचुरियन टेस्ट में केएल राहुल के साथ मिलकर मयंक ने 117 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए. गेंदबाजों की मददगार विकेट पर भारत की पहली पारी का स्कोर ही टीम की ऐतिहासिक जीत का कारण बना.


IND vs SA: पहले टेस्ट के पहले दिन विकेट को तरस गए थे रबाडा, Dean Elgar ने बताया अपने तेज गेंदबाज की धमाकेदार वापसी का राज


एजाज पटेल ने एक ही टेस्ट खेलकर पाया नॉमिनेशन
न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दिसंबर महीने में केवल एक ही टेस्ट मैच खेला. लेकिन इस टेस्ट में उन्होंने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट चटका दिए. ऐसा करने वाले वह विश्व के तीसरे खिलाड़ी बने. उनसे पहले केवल अनिल कुंबले और जिम लेकर ने यह कारनामा किया था. भारत की दूसरी पारी में भी इस स्पिनर ने 4 विकेट झटके थे.


Team India In South Africa: ऋषभ पंत को जल्द मिलेगी मास्टर क्लास, शॉट टाइमिंग को लेकर कोच द्रविड़ देंगे गुरूमंत्र


मिचेल स्टार्क: गेंद के साथ-साथ बल्ला भी खूब चलाया
मिचेल स्टार्क ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर दिसंबर महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की दौड़ में खुद को शामिल किया. उन्होंने दिसंबर में हुए एशेज के तीन मुकाबलों में 19.64 की बॉलिंग औसत के साथ 14 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उन्होंने 58.50 की औसत से 117 रन भी बनाए. 


ऐसे करें वोट
नीचे दिए गए आईसीसी के ट्वीट में VOTE के लिए लिंक दी गई है. इस लिंक पर जाकर अपने फेवरेट खिलाड़ी पर आप वोट कर सकते हैं. वोट के निशान पर क्लिक करने के बाद आपको एक पॉप अप विंडो में अपना नाम और ईमेल आईडी कंफर्म करनी होगी.