New Zealand in T20 WC 2021 Final: टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2021) में बुधवार को न्यूजीलैंड (NZ) की टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री कर ली. टीम के इस प्रदर्शन की दुनियाभर में जमकर तारीफ हो रही है. न्यूजीलैंड के लिए यह ऐतिहासिक मौका है, क्योंकि टीम पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. पिछले तीन सालों में न्यूजीलैंड ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथरटन (Mike Atherton) ने 'ब्लैककैप्स' की सराहना की है. उनका मानना है कि मौजूदा वक्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ टीम है. कई मौकों पर खिलाड़ियों ने ऐसा करके दिखाया है. 


जानें क्या बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथरटन
माइक एथरटन ने एक स्पोर्ट्स चैनल के साथ बातचीत में कहा, "न्यूजीलैंड वास्तव में खेल के सभी प्रारूपों में एक उत्कृष्ट टीम है. आपको कहना होगा कि वे इस समय सबसे मजबूत टीम हैं, इसलिए उन्हें बधाई. सीमित संसाधनों के साथ टीम की यह एक शानदार उपलब्धि है." तीन साल में तीन फाइनल खेलना किसी भी देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है और न्यूजीलैंड जैसे छोटे देश के लिए इतने सालों में विभिन्न प्रारूपों में अपने तीसरे फाइनल में पहुंचना एक विशेष अहसास दिलाता है. 


पिछले तीन सालों में आईसीसी के टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन 
पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है. साल 2019 में आयोजित हुए वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर खिताब से चूक गई थी. यह मैच सुपर ओवर तक चला और आईसीसी के नियमों के मुताबिक इस टूर्नामेंट का विजेता इंग्लैंड को घोषित किया गया. इसके बाद इसी साल आयोजित हुई विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर इतिहास रचा था. साल 2021 में यह दूसरा मौका है, जब टीम आईसीसी के टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंची है. 


यह भी पढ़ेंः T20 WC 2021, AUS vs PAK: जानें आज कैसा रहेगा दुबई का मौसम, पिच रिपोर्ट और मैदान से जुड़े आंकड़े


PAK vs AUS Semifinal: आज फाइनल में प्रवेश के लिए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में होगी भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा है भारी