Australia vs Pakistan: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया (AUS) का मुकाबला पाकिस्तान (PAK) से होगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाला यह फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला करेगा. पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में एकमात्र टीम है, जिसने वर्ल्ड कप में अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक मैच गंवाया है. दोनों ही टीमें इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रही हैं.  बुधवार को न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली. 


जानें पिच रिपोर्ट 
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. हालांकि यहां ओस एक बड़ा फैक्टर है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा मिलता है. मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को गेंदबाजी में मदद मिलेगी, तो शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज जलवा बिखेर सकते हैं. इस मैदान पर टॉस एक अहम फैक्टर है.


मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई का मौसम? 
मैच के दौरान दुबई का मौसम सामान्य रहेगा. तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रात के वक्त तापमान में कुछ गिरावट देखी जा सकती है. ह्यूमिडिटी करीब 45 से 55 डिग्री के आसपास रहेगी.


मैच प्रेडिक्शन
इस मैदान पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड बढ़िया है. इस वक्त टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस लिहाज से पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता. मैच का टॉस बेहद अहम रहने वाला है.


दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के T20 रिकॉर्ड्स
अब तक इस मैदान पर कुल 72 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 34 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 37 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 141 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 123 है.


यह भी पढ़ेंः 2nd Semifinal: आज फाइनल में प्रवेश के लिए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में होगी भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा है भारी


AUSvsPAK in T20 World Cup Semis: शाहीन-वॉर्नर की टक्कर का इंतजार, मलिक और जम्पा का आमना-सामना भी रोचक होगा