Ben Stokes Joins England Team for Ashes Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) छह महीने के ब्रेक के बाद गुरुवार को क्वीन्सलैंड के गोल्ड कोस्ट के मेट्रिको स्टेडियम में पहली बार ट्रेनिंग सत्र के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ गए. स्टोक्स कप्तान जो रूट और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ पूर्ण ट्रेनिंग सत्र के लिए जुड़ गए हैं. बता दें कि ये खिलाड़ी एशेज की तैयारी के लिए जल्दी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं.


बता दें कि स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और अंगुली की चोट से उबरने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था, जिसके बाद इस ऑलराउंडर को देर से टीम में शामिल किया गया. इंग्लैंड की टीम को बुधवार को आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद एशेज के लिए चुने गए बाकी खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे. जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, क्रिस वोक्स और मार्क वुड जैसे खिलाड़ी दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.


बेन स्टोक्स का इंटरनेशनल करियर 


बेन स्टोक्स ने अगस्त 2011 में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत की थी. वह अब तक इंग्लैंड के लिए 71 टेस्ट, 101 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 4631 रन और 163 विकेट, वनडे में 2871 रन और 74 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 442 रन और 19 विकेट हैं.


एशेज़ सीरीज़ का पूरा शेड्यूल-


पहला टेस्ट- 08-12 दिसंबर (ब्रिस्बेन)


दूसरा टेस्ट- 16-20 दिसंबर (एडिलेड)


तीसरा टेस्ट- 26-30 दिसंबर (मेलबर्न)


चौथा टेस्ट- 05-09 जनवरी (सिडनी)


पांचवां टेस्ट- 14-18 जनवरी (पर्थ)