T20 World Cup 2nd Semifinal: टी20 वर्ल्‍ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह दूसरा मौका है जब ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में टकरा रही हैं. इससे पहले साल 2010 में हुए वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी.


2010 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के जबड़े से जीत निकाल लाए थे माइक हसी
11 साल पहले हुए उस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कामरान अकमल (50) और उमर अकमल (नाबाद 56) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक वक्त 17.1 ओवर में 144 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी. मोहम्मद आमिर और अब्दुर रहमान की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया का ऊपरी बल्लेबाजी क्रम धराशाही हो गया था. लेकिन माइक हसी की 24 गेंदों पर नाबाद 60 रन की पारी ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी. इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मोहम्मद हफीज इस बार भी स्क्वॉड में शामिल हैं.


पाकिस्तान के पास हिसाब बराबर करने का बहुत अच्छा मौका
पाकिस्तान के पास 11 साल पहले मिली इस हार का बदला लेने का बहुत अच्छा मौका है. टीम अपने ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीती है. कप्तान बाबर आजम वर्ल्ड कप के लीड स्कोरर हैं, उनके साथी ओपनर मोहम्मद रिजवान वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. गेंदबाज हरिस रऊफ और शाहीन आफरिदी भी जबरदस्त फार्म में हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि पाकिस्तानी फिल्डर भी इस बार मुस्तैद नजर आ रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में पाक फिल्डरों ने गजब के कैच पकड़े हैं. ऐसे में पाकिस्तान की यह टीम निश्चित तौर पर पुराना हिसाब चुकता करती नजर आ रही है.


टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा है पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 23 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 12 मुकाबलों में पाक टीम को जीत मिली हैं. एक मैच टाई, एक मैच बेनतीजा और 9 मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गए हैं. 


आज का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पहले भी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया 7 बार टकरा चुके हैं. इनमें 4 मैचों में पाकिस्तान और 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. 1 मैच टाई रहा है. ऐसे में आंकड़े पाकिस्तान के पक्ष में जाते नजर आ रहे हैं. 


Australia Tour Pakistan: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहते कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कप्तान टिम पैन ने खोला राज


T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बोले- भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं, विराट जल्द टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे