Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) ने न्यूजीलैंड लीजेंड्स (New Zealand Legends) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. अफ्रीकी टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के दिग्गजों को महज 99 रन पर रोका और बाद में महज एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.


कानपुर के ग्रीन पार्क में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. यहां न्यूजीलैंड ने शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाना शुरू कर दिया. एकमात्र ब्राउनली ने पिच पर लंबा वक्त निकाला और 48 रन की पारी खेली. कप्तान रॉस टेलर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. पूरी कीवी टीम 20 ओवर में 99/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. अफ्रीकी गेंदबाज जोहान बोथा ने 4 और शबाबाला ने 3 विकेट झटके.


दक्षिण अफ्रीकी टीम को 100 रन का टारगेट हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. मोर्ने वान विक (14), एंड्रू पुटीक (51) और अलवीरो पीटरसन (29) ने आसानी से अपनी टीम को जीत दिला दी. अफ्रीकी टीम ने 14वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.


टॉप पर है इंडिया लीजेंड्स
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल इंडिया लीजेंड्स टॉप पर है. इंडिया लीजेंड्स ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया था. इंडिया लीजेंड्स के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम काबिज है. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को पहले मैच में शिकस्त दी थी.


यह भी पढ़ें...


Watch: सलमान खान के इस गाने पर रोते नजर आए पाकिस्तान के मीम किंग, अपनी टीम की हार के बाद शेयर किए मजेदार वीडियो


US Open Men's Singles Final: कार्लोस अलकराज़ ने जीता यूएस ओपन, ATP रैंकिंग्स में भी पहली बार नंबर-1 बने