New Zealand Said How to live in Pakistan after receiving threats: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेविड वाइट ने कहा कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के फैसले पर खेद नहीं है. उन्होंने कहा कि धमकी मिलने के बाद टीम को उस देश में नहीं रखा जा सकता था. 


न्यूजीलैंड का 34 सदस्यीय दल शनिवार की रात को विशेष विमान से इस्लामाबाद से दुबई पहुंच गया. अब वे वहां 24 घंटे तक क्वारंटीन रहेंगे. इसके बाद 24 सदस्य अगले हफ्ते तक वापस न्यूजीलैंड लौट जाएंगे. वहीं टीम के बाकी सदस्य यूएई में ही रहेंगे और 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे. 


वाइट ने बयान में कहा, "हम मानते हैं कि यह पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के लिए बेहद मुश्किल समय रहा है. हम उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान और उनकी टीम का पेशेवर रवैया अपनाने और खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं."


वाइट ने आगे कहा, "मैं यही कह सकता हूं कि हमें सलाह दी गयी कि यह टीम के खिलाफ विशिष्ट और विश्वसनीय धमकी थी. फैसला लेने से पहले पहले हमारी न्यूजीलैंड सरकार के अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत हुई और पीसीबी को सूचित करने के बाद हम समझते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच टेलीफोन पर भी बातचीत हुई थी." उन्होंने आगे कहा, "दुर्भाग्य से हमें जो सलाह दी गयी थी उसे देखते हुए हम उस देश में नहीं रुक सकते थे."


न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी. यह 18 सालों में उसका पाकिस्तान का पहला दौरा था, जिसमें उसे तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे. रेडियो न्यूजीलैंड के अनुसार वाइट ने कहा, "हमें दौरा करने के फैसले पर खेद नहीं है. लेकिन खतरा बढ़ने के बाद शुक्रवार को सब कुछ बदल गया था."