NZ Vs PAK: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की टीम को पारी और 176 रन से हराकर दो टेस्ट की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. जेमीसन की खतरनाक गेंदबाजी के आगे दूसरी पारी में पाकिस्तान 186 रन पर ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में अर्धशतक नहीं लगा पाया जबकि जेमीसन ने दूसरी पारी में 48 रन देकर 6 विकेट लिए. मैच में कुल 11 विकेट हासिल करने वाले जेमीसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज में एक दोहरा शतक और एक शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मैन ऑफ द सीरीज बने. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर वन बन गया है.


पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन पर समाप्त घोषित की थी. पहली पारी में 69 रन देकर पांच विकेट लेने वाले जेमीसन ने दूसरी पारी में 48 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इस तरह से वह मैच में 117 रन देकर 11 विकेट लेने में कामयाब रहे. उनके छह टेस्ट मैच के करियर में यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने मैच में 10 विकेट लिये.


जेमीसन को मुख्य तौर पर बल्लेबाज माना जाता था जो कभी कभार गेंदबाजी कर लेता था लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया और न्यूजीलैंड की पिचों पर उछाल हासिल करने की अपनी क्षमता के कारण उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीमों को परेशानी में डाला.


नंबर वन टीम बनी न्यूजीलैंड


जेमीसन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में तीसरे दिन शान मसूद का विकेट लिया था. पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर आठ रन से आगे खेलना शुरू किया. ट्रेंट बोल्ट ने नाइटवाचमैन मोहम्मद अब्बास (तीन) को आउट किया जिसके बाद जेमीसन ने लंच से पहले आबिद अली (26) को पवेलियन भेजा तथा हारिस सोहेल 15), अजहर अली (37) और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (10) को दूसरे सत्र में आउट किया.


बोल्ट ने चाय के विश्राम से ठीक पहले फवाद आलम (16) को पवेलियन की राह दिखायी. जफर ने 37 और अशरफ ने 28 रन की पारी खेलकर आखिरी में कुछ संघर्ष दिखाने की कोशिश की, लेकिन बोल्ट ने उन्हें ज्यादा देकर टिकने नहीं दिया.


न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीता था. न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 118 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं और वह पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बनी है.


Ind VS AUS: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का जड़ते ही नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड