नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को पहली वर्ल्ड कप ट्राफी दिलाने वाले कपिल देव का आज 62वां जन्मदिन है. आज ही के दिन साल 1959 में पंजाब के चंडीगढ़ में उनका जन्म हुआ था. भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसे अब पूरी दुनिया याद करती है. कपिल देव अब क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में भी नजर आते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने 18 टेस्ट मैचों में 72 विकेट लिए हैं. वहीं अहमदाबाद में खेले गए एक टेस्ट में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दस विकेट लेने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए.


वहीं कपिल देव का जीवन भी काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे के दौरान उनके माता-पिता रावलपिंडी से पंजाब आ गए थे. कपिल के पिता राम लाल निखंज लकड़ी के ठेकेदार थे. कपिल देव का शुरू से ही क्रिकेट के प्रति रुझान रहा, यही वजह थी कि वे न सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में सफल हुए बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी टीम को आगे लेकर आए और वर्ल्ड कप देश के नाम किया.


वर्ल्ड कप का लम्हा रहा ऐतिहासिक


साल 1983 का वर्ल्ड कप शायद ही कोई भारतीय भूलना चाहे. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे. उन्होंने 175 रनों की इस पारी के लिए मात्र 138 गेंदें खेली थीं. एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारत के एक बाद एक पांच विकेट गिर गए थे. इस दौरान वे बाथरूम में थे. जल्दबाजी में मैदान पर उतरकर उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकालकर जीत दिलाई.


25 जून 1983 को भारत ने जीता था वर्ल्ड कप 


25 जून 1983 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 रन से जीत हासिल कर भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. उन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप के दौरान 8 मैचों में अपने बल्ले से 303 रन बनाए थे, जबकि 12 विकेट और 7 कैच भी लपके थे. आपको बता दें कि कपिल देव को 11 मार्च 2010 को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.


वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन 


कपिल देव ने एक पारी में नौ विकेट लेने का कमाल उस समय की सबसे खतरनाक टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर किया था. 16 नवंबर 1983 को कपिल देव ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 30.3 ओवर में सिर्फ 83 रन देकर नौ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस पारी में वह सिर्फ कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस का विकेट नहीं ले पाए, उनको भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह सिंधू ने आउट किया.


कपिल के लाइफ पर बन रही फिल्म 


गौरतलब है कि कपिल देव की लाइफ पर फिल्म '83' भी इस साल रिलीज होने जा रही है. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, और अन्य स्टारर '83' साल 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में है. वहीं, फिल्म के निर्देशक कबीर हैं. '83' रीयल बेस्ड घटनाओं पर सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 2020 में रिलीज की जानी थी  लेकिन महामारी की वजह से इसे अब 2021 में रिलीज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 

Video: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने मारा इतना लंबा छक्का, स्टेडियम से दूर घर में गिरी गेंद


Ind vs Aus: सिडनी टेस्ट के लिए दर्शकों की संख्या में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ 25 प्रतिशत फैंस ही आ सकेंगे स्टेडियम