MIW vs RCBW Match Report: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के बाद स्मृति मंधाना की टीम फाइनल में पहुंच गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम होगी. वहीं, यह खिताबी मुकाबला रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.


मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य था. लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 130 रन बना सकी. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में फाइनल में अपनी जगह बना ली है.


मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो...


मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. वहीं, अमेलिया कैर 27 रन बनाकर नाबाद लौटी. जबकि नेट सीवर ब्रंट ने 23 रनों का योगदान दिया. इससे पहले ओपनर यास्तिका भाटिया और हैली मैथ्यूज ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. हैली मैथ्यूज ने 15 रन बनाए. यास्तिका भाटिया 19 रन बनाकर एलिस पैरी का शिकार बनी.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए श्रेयंका पाटिल सबसे कामयाब गेंदबाज रही. श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा एलिस पैरी, सोफी मोलेनिक्स, जॉर्जिया वेयरहम और आशा शोभना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया 135 रनों का स्कोर


इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रनों का स्कोर बनाया. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. ओपनर स्मृति मंधाना और सोफिया डिवाइन ने निराश किया. ऋचा घोष भी कुछ खास नहीं कर सकी. लेकिन एलिस पैरी ने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा. इस ऑलराउंडर ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों संग मिलकर छोटी-छोटी साझेदारी के बूते सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.


एलिस पैरी ने फिर दिखाया कमाल


एलिस पैरी 50 गेंदों पर 66 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में पवैलियन लौटी. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. इस ऑलराउंडर को बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. हालांकि, जॉर्जिया वेयरहम ने आखिरी ओवरों में 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर अच्छा फिनिश किया. मुंबई इंडियंस के लिए हैली मैथ्यूज के अलावा नेट सीवर ब्रंट और साइका इशाक को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


क्रिकेटरों को देने के लिए पैसे नहीं, स्टेडियम के हाल बेहाल, लेकिन शेन वॉटसन को कोचिंग के लिए 17 करोड़ देगा PCB


IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने खेला बड़ा दांव, ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के इस बल्लेबाज को अपनी टीम में किया शामिल