Shane Watson: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का हाल बुरा है. पाकिस्तान के क्रिकेटरों को सैलरी तक बमुश्किल मिल रही है. पाकिस्तान के स्टेडियमों का हाल बद से बदतर है, लेकिन PCB शेन वॉटसन को 17 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच हो सकते हैं.


हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर एलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि PCB और शेन वॉटसन के बीच डील फाइनल हो गई है. इसके लिए PCB शेन वॉटसन को 17 करोड़ रुपए देगा.


कब तक शेन वॉटसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ेंगे?


टी20 वर्ल्ड कप से पहले अप्रैल महीने में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज खेली जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज से शेन वॉटसन बतौर कोच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाएंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अगर PCB और शेन वॉटसन के बीच 17 करोड़ रुपए में डील फाइनल हो गई है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतनी फीस कैसे देगा?


PCB की मुश्किलों में इजाफा तय!


दरअसल, पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा PCB के लिए इतने पैसे देना आसान नहीं होगा. ऐसी खबरें आती रही हैं कि PCB अपने खिलाड़ियों को फीस बमुश्किल दे रहा है. पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियमों का हाल बेहाल है. वहीं, अब शेन वॉटसन की फीस PCB की मुश्किलों में इजाफा करने के लिए तैयार है.


बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नए हेड कोच की तलाश है. वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच मिकी ऑर्थर की छुट्टी हो गई थी. इस रेस में शेन वॉटसन के अलावा डैरेन सैमी, साइमन कैटिच, माइक हेसन और फिल सिमंस के नाम सामने आए थे, लेकिन अब तकरीबन शेन वॉटसन के नाम पर सहमति बन गई है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने खेला बड़ा दांव, ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के इस बल्लेबाज को अपनी टीम में किया शामिल