Sarfaraz Khan and Dhruv Jurel On Test Cricket Bazball: हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले युवा खिलाड़ी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट और बैजबॉल को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंड‍िया टुडे कॉन्क्लेव में इन दोनों खिलाड़ियों ने बैजबॉल पर सवाल उठाए.


गौरतलब है कि भारत में इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. अंग्रेजों को टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में एक बार फिर इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट खेलने का रवैया सवालों के घेरे में आ गया है. 


कार्यक्रम में सरफराज खान ने कहा, "मैं बचपन से सुनते आया हूं कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है. अब्बू (नौशाद खान) भी यही कहते थे कि देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है. अब जब मैं देश के लिए खेला तो मुझे भी पता चल गया कि असली क्रिकेट टेस्ट ही होता है."


वहीं कार्यक्रम में ध्रुव जुरेल ने कहा, "जब टेस्ट मैच पांच दिन का होता है तो फिर बैजबॉल स्टाइल में क्यों खेलना. टेस्ट क्रिकेट ही  'प्योरेस्ट फॉर्म ऑफ क्रिकेट' है. मेरा सपना था कि मैं देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलूं. मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की."


सरफराज और ध्रुव का इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा रहा प्रदर्शन


इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को तीन टेस्ट खेलने के मौके मिले. इस दौरान उन्होंने 50 की औसत से 200 रन बनाए. अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में सरफराज ने अर्धशतक जड़े थे. वहीं ध्रुव जुरेल ने अकेले दम पर भारत को रांची में खेला गया चौथा टेस्ट मैच जिताया. उन्होंने पहली पारी में 90 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और फिर दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए. इस मैच में जुरेल प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे.