MI vs DC Inning Report: मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के सामने 235 रनों का टारगेट है. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. लेकिन आखिरी ओवरों में टिम डेविड और रोमरियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. टिम डेविड और रोमरियो शेफर्ड के बीच 13 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी हुई. रोमरियो शेफर्ड ने 10 गेंदों पर 39 नॉटआउट बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े. इस बल्लेबाज ने एर्निक नॉर्खिया के आखिरी ओवर में 32 रन बनाए.


वहीं, टिम डेविड ने 21 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी 5 ओवर में 96 रन जोड़े.


वानखेड़े में टिम डेविड और रोमरियो शेफर्ड का तूफान


इससे पहले ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरूआत की. रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रन बनाए. ईसान किशन ने 23 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जल्दी पवैलियन लौट गए. हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. लेकिन आखिरी ओवरों मे टिम डेविड और रोमरियो शेफर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.


ऐसा रहा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का हाल


दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो अक्षर पटेल और एर्निक नॉर्खिया सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अक्षर पटेल और एर्निक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा खलील अहमद ने 1 विकेट अपने नाम किया. एर्निक नॉर्खिया के 4 ओवर में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड 65 रन बटोरे. खलील अहमद और ईशात शर्मा के खिलाफ बल्लेबाजों ने क्रमशः 39 और 40 रन बनाए. जबकि झाय रिचर्डसन के 4 ओवर में 40 रन बने.


ये भी पढ़ें-


MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाले महज दूसरे भारतीय बने


MI vs DC: टॉस जीतकर गेंदबाजी करेगी दिल्ली कैपिटल्स, सूर्यकुमार यादव की वापसी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI