MS Dhoni 3 Sixes: आज वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर महेन्द्र सिंह धोनी का पुराना अंदाज देखने को मिला. दरअसल, आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए कैप्टन कूल ने हार्दिक पांड्या की 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़ दिए. धोनी 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जिसमें लगातार 3 छक्के जड़े. वहीं, हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में 26 रन बने. जब धोनी छक्के लगा रहे थे, उस वक्त वानखेडे़ स्टेडियम में फैंस का जोश देखते ही बन रहा था. कैप्टन कूल ने देखते ही देखते मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगा दिए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया 206 रनों का स्कोर...
वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर 69 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके अलावा शिवम दुबे 38 गेंदों पर 66 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. शिवम दुबे ने अपनी तूफानी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
ऐसा रहा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का हाल
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो हार्दिक पांड्या सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा गेराल्ड कौएट्जी और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बताते चलें कि इस वक्त मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. बहरहाल, आज मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 207 रनों का स्कोर लक्ष्य है. लिहाजा, यह देखना मजेदार होगा कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रनों का पीछा कर पाते हैं या नहीं...
ये भी पढ़ें-