AUS vs BAN Records & Stats: बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श ने अपनी शतकीय पारी में 9 छक्के जड़े. इस तरह वर्ल्ड कप में मिशेल मार्श चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. हालांकि, इस तीसरे नंबर पर भी मिशेल मार्श ही हैं. पाकिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में मिशेल मार्श ने 9 छक्के लगाए थे. वहीं, इस फेहरिस्त में ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे. इसके अलावा डेविड वार्नर दबसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वार्नर ने 9 छक्के जड़े थे.


मिशेल मार्श ने वीरेन्द्र सहवाग को पीछे छोड़ा


बांग्लादेश के खिलाफ मिशेल मार्श ने 177 रनों की पारी खेली. यह वर्ल्ड कप में किसी भी बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेन्द्र सहवाग के नाम था. वीरेन्द्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा क्विंटन डीकॉक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में क्रमशः 174 और 166 रन बनाने का कारनामा किया है.


मिशेल मार्श तीसरे नंबर पर पहुंचे


ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में मिशेल मार्श तीसरे नंबर आ गए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर काबिज हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की पारी खेली थी. डेविड वार्नर 178 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद फिर चौथे नंबर पर डेविड वार्नर का नाम है. डेविड वार्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 में 166 रनों की पारी खेली थी.


इन बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन


डेविड वार्नर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. डेविड वार्नर ने 27 पारियों में 1491 रन बनाए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में रिकी पोंटिंग टॉप पर हैं. वर्ल्ड कप में रिकी पोंटिंग के नाम 1743 रन दर्ज हैं. इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः स्टीव स्मिथ, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ हैं. स्टीव स्मिथ, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ने क्रमशः 1102, 1085 और 1004 रन बनाए हैं.


वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का सर्वाधिक रन चेज


बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अपना सर्वाधिक रन चेज किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 292 रनों का पीछा किया था. वहीं, वर्ल्ड कप 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 287 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था. जबकि वर्ल्ड कप 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 272 रनों का स्कोर हासिल किया था.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल


BAN vs AUS: बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने दिखाया दम, पुणे में ऑस्ट्रेलिया को दिया 307 रन का टारगेट: तौहीद और शांतो ने खेली लाजवाब पारियां