Players Who May Retire After World Cup 2023: भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबले तकरीबन समाप्त हो चुके हैं. इसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं यह वर्ल्ड कप कई दिग्गजों के लिए आखिरी साबित हो सकता है. इसके अलावा कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर हैं, जो इस वर्ल्ड कप के बाद संभवतः वनडे क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं.


क्विंटन डिकॉक


साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप से पहले अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. इसके बाद क्विंटन डिकॉक वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डिकॉक का बल्ला आग उगल रहा है. क्विंटन डिकॉक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. अब तक क्विंटन डिकॉक 4 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं.


नवीन उल हक


अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने विराट कोहली विवाद के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा नवीन उल हक अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यह वर्ल्ड कप नवीन उल हक के लिए आखिरी साबित हो सकता है. इसके बाद वनडे फॉर्मेट में संभवतः नवीन उल हक खेलते नजर नहीं आएंगे.


बेन स्टोक्स


यह वर्ल्ड कप डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए निराशाजनक रहा है. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. दरअसल, बेन स्टोक्स वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके थे, लेकिन वर्ल्ड कप खेलने के लिए दोबारा अपने रिटायरमेंट से बाहर आए. ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे.


स्टीव स्मिथ


ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है, लेकिन टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के लिए वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा है. स्टीव स्मिथ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ की उम्र तकरीबन 34 साल है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि स्टीव स्मिथ वर्ल्ड के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.


मोईन अली


इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके थे, लेकिन वर्ल्ड कप खेलने के लिए उन्होंने अपना फैसला बदला. बहरहाल, इस वर्ल्ड कप में मोईन अली का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है. इस टूर्नामेंट के बाद मोईन अली वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. यानि, इस वर्ल्ड कप में मोईन अली आखिरी बार इंग्लैंड की रंगीन जर्सी में नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Sanju Samson Birthday: आज 29वां बर्थडे मना रहे संजू सैमसन, जानें विकेटकीपर बल्लेबाज के 7 मजेदार फैक्ट्स


BAN vs AUS: बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने दिखाया दम, पुणे में ऑस्ट्रेलिया को दिया 307 रन का टारगेट: तौहीद और शांतो ने खेली लाजवाब पारियां