Bangladesh 1st Innings: वर्ल्ड कप 2023 के 43वें मुकाबले में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है. यहां बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. यहां बांग्ला टीम के सभी टॉप-6 बल्लेबाजों ने 30+ का स्कोर किया. तौहिद हृदौय और कप्तान नजमूल हौसेन शांतो ने दमदार पारियां खेली. 


पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कमिंस को उम्मीद थी कि शुरुआत में विकेट से तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही तेज तर्रार बल्लेबाजी कर कंगारू गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.


तेज-तर्रार शुरुआत से मिला बांग्ला बल्लेबाजों को मोमेंटम
बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 76 रन जोड़े. इस कुल योग पर तंजीद पवेलियन लौट गए. उन्होंने 34 गेंद पर 36 रन जड़े. इसके बाद लिटन दास ने कप्तान नजमूल हौसेन शांतो के साथ मिलकर 30 रन जोड़े ही थे कि एडम जैम्पा ने उन्हें लाबुशेन के हाथों कैच आउट करा दिया. लिटन दास भी 36 रन बनाकर आउट हुए. यहां से कप्तान शांतो को तौहिद हृदौय का साथ मिला. दोनों के बीच 64 रन की साझेदारी हुई.


तौहिद ने 79 गेंद पर जड़े 74 रन
170 के कुल योग पर शांतो (45) पवेलियन लौट गए. इसके बाद तौहिद ने महमुदुल्लाह के साथ मिलकर 44 रन जोड़े. महमुदुल्लाह 28 गेंद पर 32 रन जड़कर रन आउट हुए. 214 पर 4 विकेट गिरने के बाद मुशफिकुर रहीम (21) ने कुछ देर तौहिद का साथ दिया. रहीम के आउट होने के बाद 286 के कुल योग पर तौहिद भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 79 गेंद पर 74 रन जड़े.


बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट
तौहिद के बाद बांग्ला पारी धीमे नहीं पड़ी. मेहदी हसन मिराज ने 20 गेंद पर 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए बांग्लादेश को 300 पार पहुंचा दिया. इस तरह बांग्ला टीम ने 8 विकेट खोते हुए 306 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन एबॉट और एडम जैम्पा ने 2-2 और मार्कस स्टोयनिस ने एक विकेट लिया. यहां बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए.


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023 Semi-Final: वानखेड़े में होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला, ऐसे रहे हैं इस मैदान के A टू Z आंकड़े