Mohammed Siraj Out Steve Smith Video: राजकोट में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने 8.1 ओवर में 78 रन बना डाले. डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, इसके बाद स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन फिफ्टी बनाई. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 61 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


स्टीव स्मिथ को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आउट किया. दरअसल, तूफानी बल्लेबाजी कर रहे स्टीव स्मिथ जिस तरह मोहम्मद सिराज की गेंद पर चकमा खा गए, वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को LBW आउट किया. दरअसल, मोहम्मद सिराज की गेंद पड़ने के बाद तेजी से स्टीव स्मिथ के पैड पर लगी. जिसके बाद अंपायर ने आउट करार दिया.






डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की तूफानी शुरूआत...


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने तूफानी शुरूआत की. डेविड वार्नर ने 34 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. डेविड वार्नर को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. मिचेल मार्श ने 84 गेंदों पर 96 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए. मिचेल मार्श को कुलदीप यादव ने आउट किया. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवर के बाद 4 विकेट पर 267 रन बना चुकी है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: शूटिंग में भारत ने जीता एक और पदक, पुरुषों के स्कीट इवेंट में अनंतजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता


Asian Games 2023: शूटिंग में मेडल की बारिश के बाद स्कीट में मिला ब्रॉन्ज, जानें चौथे दिन अब तक क्या-क्या हुआ?