Anant Jeet Singh Wins Silver In Men's Skeet Shooting Event: भारत का एशियन गेम्स 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और इसी कारण पदकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब शूटिंग में पुरुषों को स्कीट इवेंट में अनंतजीत सिंह ने 58 का स्कोर करने के साथ सिल्वर मेडल को अपने नाम किया है. इस इवेंट में कुवैत के अबदुल्लाह अल रशीदी ने 60 में 60 का स्कोर करने के साथ गोल्ड मेडल जीता.


अनंतजीत सिंह 60 में 58 का स्कोर करने में कामयाब हो सके. भारत का एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में यह 11वां पदक है. पिछले संस्करणों के मुकाबले यह अब तक का शूटिंग में बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले दिन की शुरुआत में भारत ने शूटिंग में पुरुषों के स्कीट टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था. इसमें भारतीय टीम का स्कोर 355 का रहा था. चीन ने जहां गोल्ड वहीं कतर की टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.


पुरुषों की स्कीट एकल इवेंट में भारत ने 49 सालों बाद किसी पदक को अपने नाम किया है. एशियन गेम्स में अब तक भारत ने 22 पदक अपने नाम किए हैं. इसमें 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था.


25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में जीता गोल्ड


एशियन गेम्स 2023 में भारत का शूटिंग के इवेंट्स में दबदबा देखने को मिला है. मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. इसके अलावा ईशा सिंह ने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता. देश को अभी शूटिंग के अन्य इवेंट्स में भी पदक जीतने की पूरी उम्मीद है. शूटिंग में भारत की सिफ्त कौर सामरा ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में गोल्ड मेडल को जीता.


 


यह भी पढ़ें...


ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खेलने को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, फैंस जरूर जान लें