Mohammad Shami For Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने सोमवार रात बुमराह के विश्व कप से बाहर होने की पुष्टि की. वहीं अब खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि बुमराह के स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल किया जाना तय हो गया है.


मोहम्मद शमी का टीम में शामिल होना तय
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वहीं अब खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में बुमराह के स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि आपको बता दें कि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से शमी ने एक भी इंटरनेशनल टी20 मुकाबला नहीं खेला है.


सिराज बन सकते हैं स्टैंडबाय प्लेयर
मोहम्मद शमी के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप टीम में बतौर स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो टी20 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि वह भुवनेश्वर कुमार के लिए एक बैकअप हैं. भुवनेश्वर अभी भी टीम की पहली पसंद हैं. वहीं शमी बुमराह के बैकअप के रूप में थे ऐसे में उनका टीम में शामिल होना तय है.


टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए बुमराह
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने साफ कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिट नहीं है. बीसीसीआई जल्द ही आईसीसी को बुमराह के रिप्लेसमेंट का नाम भेजेगा.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: शोएब मलिक से लेकर आंद्रे रसेल तक, टी20 वर्ल्ड कप में इस बार नहीं दिखेंगे ये 15 दिग्गज खिलाड़ी


Women Asia Cup: एशिया कप में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, UAE को 104 रनों से दी करारी मात